देश के सबसे बड़े बिजनेस फैमिली की बात करें और उसमें नीता अंबानी का नाम ना आए, ऐसा संभव नहीं. नीता अंबानी हमेशा अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल, हेल्दी हैबिट्स और यूनिक शौक के लिए चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीता अंबानी के लिए दुबई से एक ऐसा स्पेशल फ्रूट जूस मंगाया जाता है, जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे? बताया जाता है कि इस जूस का एक ग्लास पीने में ही करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं. आज इसी luxury जूस और उससे जुड़े रॉयल शौक की पूरी जानकारी जानते हैं.

कहां से आता है ये सुपर प्रीमियम जूस
नीता अंबानी के लिए जो खास जूस मंगाया जाता है, वो दुबई के एक खास ऑर्गेनिक फार्म से आता है. इस फार्म पर विश्व के सबसे दुर्लभ, एक्सोटिक और हेल्दी फ्रूट्स उगाए जाते हैं. जूस ऑर्डर करने के बाद ही फ्रेशली एक्सट्रैक्ट किया जाता है और उसे सीधा प्राइवेट जेट के जरिए मुंबई भेजा जाता है. जैविक खेती और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कारण इसमें कोई केमिकल या प्रिजर्वेटिव नहीं डाला जाता, जिससे उसकी क्वालिटी और न्यूट्रिशन सबसे हाई क्लास रहता है.
एक ग्लास की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार
ज्यादातर रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता अंबानी जो एक्सक्लूसिव जूस पीती हैं, उसकी हर डिलीवरी कस्टमाइज होती है. फलों का चयन, उनका प्रोसेसिंग और पैकेजिंग – हर स्टेप पूरी तरह पर्सनलाइजड होता है. इसी वजह से जूस की एक सर्विंग की कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है. दावा तो यहां तक है कि जितना खर्च एक बार इस जूस को पीने में आता है, उतने में एक लग्जरी कार या फ्लैट खरीदा जा सकता है.
क्यों है इतना खास ये जूस?
इस जूस की खासियत इसमें इस्तेमाल होने वाले सुपरफूड्स और दुर्लभ सामग्री है. इसमें जापान का मेलॉन, न्यूजीलैंड की कीवी, तुर्की की चेरी, कैलिफोर्निया की बेरी और इजरायल के अनार जैसी चीज़ें डाली जाती हैं. हर फल का चयन डॉक्टर और डाइटिशियन की सलाह पर होता है. स्पेशल कूल चेंबर और गोल्ड प्रीमियम कंटेनर में इसे पैक कर भेजा जाता है. इसमें कोई शुगर, आर्टिफिशियल कलर या प्रिजर्वेटिव नहीं डाला जाता.
हेल्थ-बेनेफिट्स और पर्सनलाइज्ड टच
यह सुपर प्रीमियम जूस सिर्फ टेस्ट और कीमत में ही नहीं, बल्कि न्यूट्रिशन में भी जबरदस्त है. इम्यूनिटी बूस्टिंग, स्किन ग्लो, एनर्जी लेवल और डिटॉक्सीफिकेशन जैसी जरूरतों के मुताबिक इसके इंग्रीडिएंट्स सेलेक्ट किए जाते हैं. नीता अंबानी की हेल्थ जरूरतें और शेड्यूल बदलते ही इसमें बदलाव कर दिया जाता है. यही वजह है कि पूरी दुनिया के सबसे महंगे और लग्जीरियस जूस में इसका नाम शामिल है.
डिलीवरी प्रोसेस और गारंटीड फ्रेशनेस
इस जूस की डिलीवरी पूरी तरह सीक्रेट और सिक्योर होती है. पैकेजिंग के बाद उसे खास एयर कार्गो या प्राइवेट प्लेन से सिर्फ कुछ ही घंटों में मुंबई डिजाइनर किचन तक पहुंचा दिया जाता है. सेफ्टी और फ्रेशनेस सुनिश्चित करने के लिए प्रोफेशनल टीम हर स्टेप की मॉनिटरिंग करती है. वीआईपी डिलीवरी के साथ इसका हर बॉक्स यूनिक QR कोड के साथ आता है, जिससे सोर्स और इंग्रीडिएंट्स की ट्रेसिंग भी की जा सकती है.