Lucknow में बनेगी हाईटेक IT सिटी…1696 एकड़ में बनेगी VIP सिटी, रोजगार भी हो जाएगा डबल

Lucknow New City Project: लखनऊ की पहचान अब सिर्फ नवाबी तहज़ीब और हजरतगंज की रौनक तक सिमटी नहीं रहने वाली. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA ने शहर के सुल्तानपुर रोड को नई ऊंचाई देने की तैयारी शुरू कर दी है. एलडीए की नई IT सिटी योजना के तहत सुल्तानपुर रोड पर करीब 1696 एकड़ भूमि में हाईटेक सिटी विकसित की जा रही है. इसके बाद न सिर्फ सुल्तानपुर रोड का नक्शा बदलेगा. बल्कि रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी की वैल्यू भी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है.

Lucknow New City Project
Lucknow New City Project

कहां बन रही है यह हाईटेक IT सिटी?

लखनऊ–सुल्तानपुर रोड पर यह मेगा प्रोजेक्ट अहम एम्स कैंपस. कैंसर हॉस्पिटल और लखनऊ के शहीद पथ से जुड़ा होगा. एलडीए व अन्य सरकारी एजेंसियों के जरिए इसे पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत डेवलप किया जाएगा. पूरी सिटी को चार फेज़ में तैयार किया जाएगा और इसमें आईटी कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी हब से लेकर हाईराइज अपार्टमेंट्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूल, हॉस्पिटल और ओपन ग्रीन ज़ोन्स तक शामिल होंगे.

Read More: मात्र ₹6500 की कीमत में आ गया – Lava Bold 5G, 8GB रैम और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ…Type-C चार्जर के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी

गोमतीनगर को टक्कर देने वाली प्लानिंग

LDA के अफसरों के अनुसार. सुल्तानपुर रोड में विकसित की जा रही ये हाईटेक सिटी आने वाले 8–10 सालों में गोमतीनगर जैसी प्रीमियम लोकेशन को भी पीछे छोड़ सकती है. इसकी प्लानिंग इंटरनेशनल स्मार्ट सिटी स्टैंडर्ड के तहत की जा रही है. रास्ते वाई–फाई इनेबल होंगे. ड्रिप इरिगेशन के जरिए ग्रीन बेल्ट में पानी जाएगा और हर सेक्टर में 24X7 वॉटर व इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की सुविधा होगी.

IT कंपनियों के लिए बनेगा नया हॉटस्पॉट

LDA ने इस योजना के तहत आईटी सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियों से बात की है. इंफोसिस जैसी कंपनियों ने भी यहां रुचि दिखाई है. यहां 100+ एकड़ जमीन IT पार्क और स्टार्टअप हब के लिए आरक्षित की गई है. जिससे बड़े कॉर्पोरेट इकाइयों का सुल्तानपुर रोड की तरफ रुख तय माना जा रहा है. इससे न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा. बल्कि लखनऊ का नाम IT मैप पर तेजी से उभरेगा.

रियल एस्टेट में दिखा उत्साह

इस योजना की घोषणा होते ही बिल्डरों और निवेशकों की नजर सुल्तानपुर रोड पर टिक गई है. कई नामी डेवलपर्स यहां प्रोजेक्ट लॉन्च करने की कतार में हैं. ज़मीन के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं. अभी जो लोकेशन आम मिडिल क्लास की एप्रोच में है. वह अगले कुछ सालों में लखनऊ की नई VVIP Zone बन सकती है.

सड़कों और ट्रैफिक से भी मिलेगा छुटकारा

LDA के अनुसार सुल्तानपुर IT सिटी को राजधानी से जोड़ने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण. अंडरपास और मल्टीलेवल इंटरचेंज प्लान किया जा रहा है. इससे अमौसी एयरपोर्ट. रेलवे स्टेशन और शहीद पथ से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. हाईटेक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और डिजिटल पार्किंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Icon Join Now
Scroll to Top