इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा है TVS iQube को लेकर. कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च किया है जिसमें ना सिर्फ ज्यादा रेंज मिलती है, बल्कि अब यह कई शहरों में पूरी तरह टैक्स फ्री भी मिल रही है. यानी न रजिस्ट्रेशन का झंझट, न रोड टैक्स का खर्चा. इतना ही नहीं, अब ग्राहकों को इसे सिर्फ ₹3,600 की मासिक EMI पर घर लाने का मौका मिल रहा है. जैसे ही यह अपडेट आया, Ola और Ather स्कूटर्स को टक्कर मिलने लगी और TVS शोरूम पर भीड़ उमड़ पड़ी. आइए जानते हैं क्या है इस नए iQube की सभी डीटेल्स और फीचर्स के बारे में..

261km की सिंगल चार्ज रेंज
TVS iQube के नए वर्जन में 5.1 kWh की दमदार लिथियम आयन बैटरी दी गई है. कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 261 किलोमीटर तक चल सकता है, और यही इसे इस सेगमेंट में सबसे प्रतिद्वंदी बनाता है. यहां तक कि Ola S1 Pro और Ather 450X जैसी प्रीमियम स्कूटर्स भी इस रेंज के करीब नहीं पहुंचतीं. यानी अब आपको चार्जिंग की चिंता छोड़ कर लंबी दूरी तय करने की पूरी आजादी मिलती है.
टैक्स फ्री ऑफर, कई शहरों में जीरो रजिस्ट्रेशन चार्ज
अब कई राज्य जैसे दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड आदि में EV स्कूटर्स पर कोई रोड टैक्स या रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जा रही है. TVS iQube इन सभी पॉलिसीज़ के तहत पूरी तरह टैक्स फ्री मिलता है. यानी ग्राहकों को ₹10,000 से ₹15,000 तक की सीधी बचत हो रही है. इसी वजह से लोग TVS शोरूम की ओर तेजी से बढ़ रहें हैं.
सिर्फ ₹3,600 EMI में iQube
TVS ने एक्सचेंज बोनस, बैंकों के साथ टाईअप और ईएमआई स्कीम्स के जरिए ग्राहकों की खरीद आसान बना दी है. अब ₹12,000–15,000 की डाउन पेमेंट देकर सिर्फ ₹3,600 प्रति माह की ईएमआई पर iQube खरीदा जा सकता है. यह ऑफर 36 से 48 महीने की EMI के लिए है. साथ ही iQube पर 5 साल की बैटरी वारंटी और 3 साल की स्कूटर वारंटी भी दी जा रही है.
स्टाइल और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बो
iQube का नया लुक अब पहले से ज्यादा मॉडर्न हो चुका है. इसमें आपको मिलेगा 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, OTA अपडेट सपोर्ट, Alexa वॉयस ऐसिस्ट, स्मार्ट एक्ट्रा बैटरी डेटा एनालिटिक्स और TVS SmartXonnect ऐप कनेक्टिविटी.
लुक की बात करें तो मैचिंग बॉडी कलर, LED लाइट्स और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे यूथ के बीच खूब पॉपुलर बना रहे हैं.
स्पीड और सेफ्टी भी
iQube 82kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है. इसमें सिंगल चैनल ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही फुल चार्ज होने में भी यह स्कूटर 4.5 घंटे ही लेता है जिससे यह शॉर्ट चार्जिंग ड्यूरेशन में भी लंबे फासले तय करने को रdy रहता है.