भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में जोरदार एंट्री करने के लिए वियतनाम की मशहूर कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs की बुकिंग शुरू कर दी है. सिर्फ ₹21,000 देकर आप इन दोनों दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्री-बुकिंग करा सकते हैं. VF 6 और VF 7 नाम से पेश ये दोनों SUVs टाटा, MG, BYD, किआ और टेस्ला जैसी कंपनियों की गाड़ियों को सीधी टक्कर देने आ गई हैं. विनफास्ट की आक्रामक प्राइसिंग, लंबे रेंज और प्रीमियम फीचर्स के चलते भारत के EV सेगमेंट में नया मुकाबला शुरू हो गया है.

दमदार बुकिंग ऑफर
विनफास्ट ने VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की बुकिंग सिर्फ ₹21,000 की टोकन राशि पर शुरू कर दी है. कंपनी के अनुसार बुकिंग अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल है. अपेक्षित डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी. एक्सक्लूसिव बुकिंग ऑफर में फ्री चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉलेशन, वॉरंटी और एडिशनल एक्सेसरीज़ पर छूट दी जा रही है. शुरुआती ग्राहकों को पहले बैच में प्रायोरिटी डिलीवरी भी मिलेगी.
विनफास्ट VF 6 की खूबियां
VF 6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जिसमें 60 kWh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसमें 174 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलता है. 0 से 100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में सिर्फ 8.6 सेकंड लगते हैं. फास्ट चार्जिंग के साथ 35 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन, पैनोरेमिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, ADAS सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Vinfast VF 7 की खूबियां
VF 7 थोड़ा बड़ा और ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है. इसमें 75 kWh की बैटरी मिलती है जो 470 किलोमीटर की रेंज देती है. ड्यूल मोटर सेटअप के साथ 284 PS की पावर और 390 Nm का टॉर्क मिलता है. 0-100 किमी/घंटा स्पीड महज 6.5 सेकंड में हासिल की जा सकती है. फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में 10% से 80% बैटरी चार्ज हो जाती है. इसमें 15.6 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, प्रीमियम लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर सहित कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध हैं.
प्राइसिंग और मुकाबला
हालांकि दोनों SUVs की फाइनल कीमत लॉन्च के समय बताई जाएगी, लेकिन उम्मीद है कि VF 6 की कीमत ₹22 लाख से और VF 7 की ₹27 लाख से शुरू हो सकती है. इन दोनों गाड़ियों का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV, MG ZS EV, Mahindra XUV400, BYD Atto 3 और आने वाली Tesla Model 2 से माना जा रहा है. बेहतर रेंज, ग्लोबल डिजाइन, लंबी वॉरंटी और किफायती चार्जिंग नेटवर्क के चलते विनफास्ट अपने मुकाबले को काफी मजबूत बना रही है.
बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स
बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या चुनिंदा एक्सक्लूसिव डीलरशिप पर की जा सकती है. विकल्प के तौर पर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड्स में बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी, होम चार्जिंग इंस्टॉलेशन और 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी दे रही है. डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी और खास बुकिंग स्लॉट वालों को पहले बैच में डिलीवरी दी जाएगी.